ओणी

इस बार जी-20 सम्मेलन नरेंद्र नगर में भी हो रहा है जिसमें 19 देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे और उनमें से भारत 9 देशों को भारत में बुलवाया है 20 देश यूनियन है l यहां नरेंद्र नगर जो की टिहरी गढ़वाल में आता है यहां पर ऑडी को चुना गया क्योंकि ऑडी गांव शहर के सबसे नजदीक है यहां से ऋषिकेश मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है यहां पर शाल के पेड़ होने के कारण भी यहां की हवा भी बहुत ही शुद्ध और ठंडी रहती है वें यहाँ पर आकर इनकी संस्कृति से रूबरू होंगे इनकी रोजमर्रा की कार्यकलापों को देखेंगे इनके जानवरों को व दूध से मट्ठा कैसे निकालते हैं दही कैसे जमाते हैं यह किन बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं इनके पुराने पीतल के बर्तनों लोटा,पतीला को भी देखेंगे यें चावल को किस प्रकार से ओखली में कूटना फिर सुपे से से फटकना ब गेहूं से चौखनी से आटा पीसना आदि चीजों को देखेंगे l यह की आबादी 640 है लिए यहां पर सभी के घरों में सोलर लाइट लगी है

यहां पर एक पंचायत घर है  लिए में कि समय-समय पर मीटिंग होती है 2 सरकारी स्कूल है कक्षा 1 से 5 तक हैलिए दूसरा 6 से 10 तक का है आगे 12 तक स्कूल खुलने की उम्मीद है यह गांव नरेंद्र नगर से 12 किलोमीटर है जब कोई बीमार होता है तो नरेंद्र नगर के ही सरकारी सुमन हॉस्पिटल में ही आना होता है इस गांव की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर कभी भी बाढ़ की समस्या नहीं होगी इसके पीछे से चंद्रभागा पहुंचती जो की साइड से निकल जाती है चारों तरफ से सुरक्षित हैं l

Leave a comment